Home | News-Events | Bulettin Board | अभिरुचि शिविर में लगाई प्रदर्शनी

अभिरुचि शिविर में लगाई प्रदर्शनी

नृत्य प्रतियोगिता में रितिक प्रथम

नृत्य प्रतियोगिता में रितिक प्रथम

टोंक. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन लघु उद्योग प्रतियोगिता में शनिवार को जूनियर सीनियर वर्ग की नृत्य, सामान्य ज्ञान सिलाई प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर छात्र वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में रितिक सैनी प्रथम, मानस अग्रवाल द्वितीय, छात्रा वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में रिद्धि शर्मा प्रथम, हिरल शर्मा द्वितीय, सीनियर छात्र वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में काजल राव प्रथम, दिव्या अग्रवाल द्वितीय, सामान्य ज्ञान की जूनियर वर्ग में शिवांगी बंसल प्रथम, प्राजंल जैन द्वितीय, सीनियर वर्ग में आफरीन प्रथम, खुशबू बुलानी द्वितीय तथा सिलाई प्रतियोगिता में फायजा अंसारी प्रथम, मीनाक्षी सैनी द्वितीय स्थान पर रही। शिविर संचालक इमामुद्दीन खान ने बताया कि इस अभिरूचि शिविर से आईटीआरसी की ओर से निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए सुमत नावरिया, भारती फुलवारिया, प्रीति शर्मा, डिंपल बंसल, खुशबू बुलानी, साक्षी चावला, भावना नामा का चयन किया गया है।

अभिरुचि शिविर में लगाई प्रदर्शनी

निवाई. स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में महावीर पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन लघु उद्योग प्रशिक्षण एवं अभिरुचि शिविर में शनिवार को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का शुभारंभ पंचायत समिति विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह मेहता, अति.ब्लाक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन पेपर मेशी वर्क के कलाकार वीरेंद्र शर्मा ने किया। शिविर में 268 सम्भागी सिलाई, ब्यूटीपार्लर, डांस, पेन्टिग,पी.ओ.पी.वर्क, पेपर मेषी, कुकिंग, मेंहदी, कम्प्युटर, इंग्लिश स्पोकन,गणित, आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। विशेषज्ञ कजोड़ मल गुर्जर राजेश मीना, ज्योति व्यास, मनीष कुमार शर्मा रीना जैन, मंजुषा शर्मा, रामभजन गुर्जर महेश सिंह राजावत आदि स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण प्रदान कर रहें हैं।

निवाई. ग्रीष्मकालीन लघु उद्योग प्रशिक्षण एवं अभिरुचि केन्द्र में ब्यूटी पार्लर कुकिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगी।

  • email Email to a friend
  • print Print version
Tags
No tags for this article