Home | News-Events | Bulettin Board | आईटीआरसी ने किया भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ‘‘टीम क्लीन‘‘ का गठन

आईटीआरसी ने किया भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ‘‘टीम क्लीन‘‘ का गठन


इंदौर। भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देष के अग्रणी षिक्षण एवं प्रषिक्षण संस्थान आईटीआरसी ने ‘‘टीम क्लीन‘‘ का गठन किया गया इस टीम का उद्देष्य भारत शासन की स्वच्छ भारत मिषन से जुडकर स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन एवं स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है। टीम क्लीन द्वारा आज महालक्ष्मी नगर मेनरोड एवं पुष्प नगर में सफाई अभियान चलाया इस अभियान में आईटीआरसी के समस्त छात्रों, प्रषिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। टीम क्लीन के संयोजक श्री मनोज रामजे ने बताया कि हमारा उद्देष्य स्वच्छता के प्रति नागरिको को जागरूक करना है जिसके लिये समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। टीम क्लीन के सदस्य तथा आईटीआरसी के छात्र श्री अखिलेष पाटले ने बताया कि आज सफाई अभियान में हमने 50 से अधिक बैग भरकर कचरा जिसमें मुख्य रूप से पाॅलिथीन, पाउच, डिस्पोजल ग्लास आदि वस्तुएंॅं एकत्रित कर नगर निगम की कचरा पेटी तक पहुचाई। टीम क्लीन के कुछ अन्य सदस्य प्रिया बाझल, आकांक्षा गव्हाड़े,  श्रीमती पल्लवी सिंह, श्रीमति षिल्पी जैन, राजनाथ मौर्य, पंकजसिंह मौर्य, रमाकांत शर्मा, जितेन्द्र नागर, कपिल वर्मा, गलिया मैदा, इमरान, ने बताया इस अभियान के दौरान कई राहगीरों एवं शरारती तत्वों ने सदस्यों पर कटाक्ष किये जो कि अत्यधिक शर्म का विषय है इसके विपरीत कुछ रहवासियों नें सफाई संबंधित उपकरण प्रदान कर सहयोग किया। हमने इस अभियान के उद्देष्यों के लिये निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया है। भविष्य में इस अभियान से अन्य संस्थाओं के साथ भी संबद्धता कर इस अभियान आगे बढाया जाना है जिसके लिये संस्था प्रयासरत है। टीम क्लीन के सदस्य एवं आईटीआरसी के निर्देषक श्री रिजवान खान ने बताया कि इस टीम में आईटीआरसी के समस्त राज्यों में 800 से अधिक प्रषिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत सभी छात्रों एवं कर्मचारियों को इस टीम का सदस्य बनाया जाकर स्वच्छता अभियान को वृहद रूप में चलाने की योजना है, उन्होने आगे बतलाया कि आज के अभियान में शामिल हुए समस्त छात्र एवं कर्मचारी सही रूप में सेलिब्रिटी है जिनका सम्मान किया जाना चाहिये जिससे और अधिक लोग इस अभियान के प्रति जागरूक होंगें।

  • email Email to a friend
  • print Print version
Tags
No tags for this article