Home | News-Events | Bulettin Board | प्रदेश के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया जी ने किया स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले का शुभारंभ

प्रदेश के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया जी ने किया स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले का शुभारंभ

दमोह। शासकीय पी जी काॅलेज दमोह में रविवार, 25 जनवरी 2015 एवं सोमवार, 26 जनवरी 2015 को दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले का शुभारंभ रविवारए 25 जनवरी 2015 को प्रातः11 बजे प्रदेश के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया जी की उपस्थिति में किया गया। इस मेले में मण्प्रण् के बहुराष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान आईटीआरसी को आमंत्रित किया गया। जिसे संस्थान ने स्वीकारते हुए आयोजन में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले में संस्थान के प्रवक्ता श्री रमाकांत शर्मा ने युवाओं को रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाॅं उपलब्ध कराई। इस मेले में दमोह एवं आसपास के क्षेत्रों के अनेक युवाओं ने रोजगार से संबंधित जानकारियाॅं प्राप्त की। इस तरह के मले प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किये जा रहे है। जिसमें निश्चित ही नौजवानों को रोजगार के अवसर एवं उनकी जानकारियाॅं उपलब्ध कराई जायेगी। 

 
इस मेले में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त एवं जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया जी ने व्यक्त किए। इस मौके पर पथरिया के विधायक श्री लखन पटेलए नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी खासतौर पर मौजूद थी तथा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के संचालकए श्री आदित्य लुणावत जी अपर संचालक उच्च शिक्षा सीण्बीण् प्राचार्य श्रीमती रेवा चाौधरी समेत अन्य अतिथिगण मौजूद थे। इस आयोजन में युवतियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही आईटीआरसी संस्थान द्वारा इन सभी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क पंजीयन कराया गया। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि आयोजन में अनेक युवाओं के इन्टरव्यू कराये गये और उनको रोजगार दिलाने का प्रयास किया गया।



  • email Email to a friend
  • print Print version
Tags
No tags for this article