Home | News-Events | Bulettin Board | शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत निःशुल्क पाठ्य सामाग्री का वितरण आईटीआरसी द्वारा किया गया

शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत निःशुल्क पाठ्य सामाग्री का वितरण आईटीआरसी द्वारा किया गया

धार। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के अंतर्गत व्यावसायिक प्रषिक्षण के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार में प्रशिक्षण संस्थान आईटीआरसी द्वारा डाॅ. कुसुम बौरासी, प्रभारी (स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी निःषुल्क प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क पाठ्य सामाग्री का वितरण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को एम.एस.आॅफिस 2007 की 272 पेज की बुक तथा नोटबुक, पेन सम्मिलित है। इस मौके पर शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार के प्राचार्य डाॅ.एस.एन. मण्डलोई एवं प्रशिक्षक मौजूद थे। श्री मण्डलोई जी ने आईटीआरसी के प्रशिक्षण की उच्चगुणवक्ता को काफी सराहा।

  • email Email to a friend
  • print Print version
Tags
No tags for this article